हरदोई, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई द्वारा आज आयोजित शील सम्मान समारोह के अंतर्गत गंगा देवी इंटर कॉलेज हरदोई में इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिराम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलंकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉक्टर अभिराम सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति ही सही दिशा चुनकर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकता है | डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर रश्मि द्विवेदी ने कहा कि किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सर्वप्रथम लक्ष्य का निर्धारण करना अति आवश्यक है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके लिए कठिन परिश्रम आत्म संयमी सही दिशा का होना अति आवश्यक है | आप लोगों का भविष्य बनाने में शिक्षकों का माता-पिता का पूर्ण योगदान रहता है इसलिए आप सभी उनका सम्मान जीवन पर्यंत करें|
समारोह में प्रथम स्थान पर 77.8 प्रतिशत कंचन कश्यप, द्वितीय स्थान पर 77.02 प्रतिशत गुनगुन कश्यप, तृतीय स्थान पर 76 प्रतिशत कविता को शील्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोनम कश्यप, नंदिनी अंजली गुप्ता, बबीता वर्मा आदि छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिराम सिंह द्वारा किया गया। संचालन अखिलेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता आलोक करण सिंह, प्रवक्ता ओमप्रकाश, प्रवक्ता सुखदेव सिंह उपस्थित रहे। स्वागत प्रियंका ने किया |
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ˚
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान˚
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी˚
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚