हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक ई रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि घटना पथरी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर की है। यहां एक आम के बाग में सुबह के वक्त बाग स्वामी ने बाग के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसओ पथरी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृतक की पहचान प्रदीप 48 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अम्बुवाला के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि घटनास्थल के पास ही मृतक की ई रिक्शा लावारिस अवस्था में मिली।
हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बोले
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का पोस्टर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में
'कांवड़ यात्रा भक्ति है, प्रतियोगिता नहीं', अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने किया श्रद्धालुओं से निवेदन
उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले में 20 अनाधिकृत मदरसों पर कार्रवाई, मान्यता रद्द करने की तैयारी
तेजस्वी यादव की भाषा अपमानजनक : प्रवीण खंडेलवाल