मंडी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी में मूसलाधार बारिश के चलते बल्हघाटी के गांव गुटकर स्थित जियो बीपी के पेट्रोल पंप को भारी नुक्सान पहुंचा है। पेट्रोल पंप की मालिक सोनिया सकलानी ने बताया कि भारी बारिश के चलते पंप के पीछे की ओर से खेतों व पहाड़ी से भारी मलबा व पानी लगातार आने से पंप का डंगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें जगह-जगह दरारें आ गई तथा पूरे परिसर में मलबा व गंदा पानी भर गया। जरूरी सामान भी इससे खराब हो गया तथा पंप में भी गंदे पानी के रिसाव हो जाने की आशंका बन गई। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन करने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
क्वाड बैठक में एस. जयशंकर का कड़ा संदेश- 'भारत को अपने लोगों को आतंकवाद से बचाने का पूरा अधिकार'
सीसीएल कोयला खदानों की सुरक्षा का जिम्मा दे सीआईएसएफ को : डीसी
मुहर्रम में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ
डोभा में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत
डॉक्टर्स डे पर ट्रस्ट के दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य की जांच