फरीदाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीपीटीपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बीपीटीपी प्राइड पार्क लैंड सोसाइटी के पीए ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मकान नंबर 193, जो मीरा नामक महिला का है, में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि प्राथमिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ। घटना सुबह करीब सात बजे की है। सोसाइटी में ही रहने वाले दुष्यंत शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर के अंदर से तेज धुआं उठते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी भीषण हो गईं कि घर के बाहर से भी दिखाई देने लगीं और घना धुआं चारों ओर फैल गया। सोसाइटी के लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के समय घर में एक बुजुर्ग महिला मौजूद थी, जो धुआं देखते ही सुरक्षित बाहर निकल आई। परिवार सुबह छह बजे बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकल चुका था। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर के अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुष्यंत शर्मा ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोसाइटी के रास्ते इतने संकरे और कंजस्टेड हैं कि दमकल की गाड़ियों को अंदर आने में काफी समय लग गया। इसके अलावा बिल्डर द्वारा लगाया गया फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। उनका कहना है कि अगर फायर सिस्टम सक्रिय होता, तो आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था और इतने बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि हर महीने मेंटेनेंस शुल्क दिया जाता है, लेकिन सुविधाएं सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराई जाती। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में केवल सामान का नुकसान हुआ है, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
क्या आप जानते है नींबू पानी से दांतों को पहुंच सकता है खतरा, इंजेक्शन से ठीक होगा ग्लूकोमा
Aaj ka Makar Rashifal 14 August 2025 : आज मकर राशि वालों के लिए करियर में आएगा सुनहरा मोड़, जानें कैसे
यूपी के 6 जिलों में 923 गांवों में बनेंगे हाईटेक शहर: किसानों के लिए खुशखबरी, रोजगार और विकास का सुनहरा मौका
कांग्रेस ने अतीत की गलतियों की सजा सत्ता खोकर पाई : सीएम मोहन यादव
जुलाई 2025 से DA में 3% की बढ़ोतरी: करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत