राजगढ़,17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कांसौरखुर्द जोड़ से गुरुवार दोपहर पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद पर सिंगापुर गांव के बाइक सवार दो युवक चाकू की नोंक पर उसी गांव के 22 वर्षीय युवक को जबरन बाइक पर बैठा कर ले गए। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार एक युवक को मधुसूदनगढ़ तरफ से गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से अपहृत युवक को कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द किया, प्रकरण में मुख्य आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। शहर ब्यावरा थाना के एसआई जगदीश गोयल ने बताया कि पैसों के लेनेदेन को लेकर चल रहे विवाद पर सिंगापुर गांव का संदीप पुत्र नारायणसिंह सौंधिया और देवराज पुत्र पदमसिंह सौंधिया ग्राम कांसौरखुर्द जोड़ से चाकू की नोंक पर 22 वर्षीय रोहित पुत्र विष्णू वर्मा निवासी सिंगापुर का जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार युवकों का पीछा किया और मधुसूदनगढ़ के नजदीक से बाइक सवार संदीप सौंधिया को पकड़ा, पुलिस ने आरोपित के चंगुल से रोहित को कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द किया, जबकि देवराज सौंधिया मौके से भागने में कामयाब रहा। बताया गया है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रोहित वर्मा और उसका चाचा देवसिंह पुत्र बद्रीलाल वर्मा मुरम की ट्राॅली खाली करने के बाद लौट रहे थे तभी कांसौरखुर्द जोड़ पर बाइक सवार संदीप और देवराज पहुंचे, जिन्होंने रोहित और उसके चाचा देवसिंह को जाति के बारे में गालियां दी साथ ही रोहित पर चाकू से प्रहार कर दिया, उसके बाद बाइक सवार आरोपित चाकू की नोंक पर रोहित को जबरन बैठाकर मौके से भाग गए।पुलिस ने मामले में आरोपित संदीप सौंधिया निवासी सिंगापुरा को गिरफ्तार किया है,जबकि मुख्य आरोपित देवराज सौंधिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, धारा 296,115(2),351(3), 140(2)बीएनएस सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुरम खाली करने के बाद रोहित और देवसिंह ट्रेक्टर-ट्राॅली लेकर जा रहे थे तभी बाइक सवार युवकों ने देशी कट्टे से फायर कर दिया, जिससे बचने के फेर में ट्रेक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं पुलिस ने कट्टे को नकली बताकर फायर होने से इंकार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ब्रिटेन में नौकरी-पढ़ाई का 'गोल्डन चांस', फ्री में कटा सकते हैं टिकट, जानें क्या हैं शर्तें
आज का कर्क राशिफल, 18 जुलाई 2025 : आपको आज कमाई के काफी अवसर मिलेंगे
Aaj Ka Ank Jyotish 18 July 2025 : मूलांक 5 वालों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर होंगे प्राप्त, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
1720902338000 रुपये नेटवर्थ, विराट + सचिन + धोनी, न मेसी, न रोनाल्डो... ये सुपर स्टार सभी दिग्गजों पर अकेले भारी
PPF खाता: करोड़ों की संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका