मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी स्थित कोटा घाट पर शनिवार सुबह एक युवक के डूबने की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार दिघुली शिवराजपुर गांव निवासी राजेंद्र पटेल का 23 वर्षीय पुत्र रिंकू सिंह पटेल शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने निकला था। कुछ देर बाद उसकी बाइक, कपड़े और मोबाइल नदी किनारे पड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका गहरा गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था और तलाश अभियान जारी था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर निकाल देगी यह चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां`
दांतों की समस्याओं के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
'दीदी के गोठ' रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ आज
WATCH: 15 चौके, 5 छक्के और 42 गेंदों में सेंचुरी, 18 साल की लड़की ने मचाया द हंड्रेड में धमाल
गर्मी में तन और मन को राहत देगा शीतली प्राणायाम, आयुष मंत्रालय ने बताया सही तरीका