दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

सो रहे कुत्ते पर फेंका बड़ा पत्थर, तड़पने लगा तो मरने तक सरिए से किए वार.. 4 युवकों की करतूत सुन खौल जाएगा खून

तुला साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : शुक्र का गोचर लाभ दिलाएगा, पाएंगे तरक्की और उन्नति

मैथ्स-हिंदी, इंग्लिश में होंगे निपुण, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल के लिए नई प्लानिंग

मात्र ₹50,000 देकर घर ला सकते हैं देश की सबसे सस्ती कार, हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त, जानें डिटेल्स

अहमदाबाद विमान हादसे के अकेले बचे रमेश की दर्दभरी दास्तान —'जिंदा बच जाना मेरे लिए चमत्कार और सज़ा दोनों'





