हल्द्वानी, 25 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के हल्द्वानी से अजीब—गजब चोरी का मामला सामने आया है, यहां गौजाजाली बिचली में चोरों ने वन विकास निगम से रिटायर्ड अफसर के घर पर धावा बोल सोने-चांदी की अंगूठियां और पचास हजार नकदी पार कर ली। इसके अलावा एक अलमारी को सड़क पर भी रख गए। जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि गौजाजाली बिचली गली-5 निवासी धन प्रकाश अग्रवाल वन निगम से लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं। धन प्रकाश ने बताया कि रात जब पूरा परिवार सो रहा था। तभी रात करीब दो बजे बहू की नींद खुली तो देखा कि दो तीन लोग सड़क से भाग रहे हैं। इस पर बहू ने सभी घरवालों को उठाया।
जब हमने देखा तो पाया कि एक अलमारी के दरवाजे खुले हैं और दूसरी अलमारी बाहर सड़क पर है। इस पर परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा का कहना है कि आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित के घर के कैमरे बंद मिले हैं। पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी के सीसीटीवी में तीन लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। चोर कई अंगूठियां व 50 हजार नकदी निकालकर अलमारी को सड़क पर ही छोड गए हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
मैं BJP का हूं, अखिलेश को छोटा भाई समझ सकते हैं... बृजभूषण शरण सिंह ने CM योगी पर क्या कहा, जानिए
22 साल तक बिना चेहरा धोए लगाती रही मेकअप, अचानक एक दिन हुआ ऐसा हाल कि खुद को आईने में देख कर डर गई!
बाप रे, सिर्फ 5 रुपये के लिए दुकानदार ने एक शख्स की तोड़ डाली नाक... सिगरेट लेते वक्त मचा बवाल
Wrestlemania 42 से पहले ही चैंपियनशिप जीत सकते हैं ये रेसलर, लिस्ट में 4 दिग्गजों का नाम शामिल
सबसे तेज बढ़ती आबादी पर रिपोर्ट.. हिंदुओं में भी आई कमी पर इजरायल के लिए तो खतरे की घंटी है