मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने दांग स्थित सुगम्य पुस्तकालय का किया निरीक्षण
मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने Saturday को मुरादाबाद नगर में कंपोजिट विद्यालय दांग के परिसर में संचालित सुगम्य पुस्तकालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान 16 दिव्यांग बच्चे शैक्षिक सपोर्ट प्राप्त करते हुए उपस्थित मिले. मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति कम होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
सुगम्य पुस्तकालय में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के शैक्षिक सहायक सामग्री से स्पेशल एजुकेटर द्वारा शैक्षिक सपोर्ट दी जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बच्चे का आईक्यू लेवल असेसमेंट मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद की देखरेख में डॉक्टरों की टीम और मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनोवैज्ञानिक द्वारा होना चाहिए तथा प्रत्येक दिव्यांग बच्चे का दिव्यांगता प्रमाण बना होना चाहिए. प्रत्येक बच्चें की गार्ड फाइल सुगम्य पुस्तकालय में रक्षित होनी चाहिए जिससे समय-समय पर प्रत्येक बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी हो सके तथा सुगम्य पुस्तकालय में शिक्षण सहायक सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुरादाबाद वेगीश कुमार गोयल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ तारा सिंह, रिसोर्स पर्सन राजकुमार सिंह, तथा पुस्तकालय में उपस्थित समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
यूपी में बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन मौसम लेगा करवट, जानें किन जिलों में होगी बारिश
बड़प्पन दिखाया तो जगह छीन ली! रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ का बसीसीआई पर हमला
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए` इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
हत्या, अपहरण और लूट राजद शासन की असली पहचान : नित्यानंद राय
एमएलएस इतिहास में 40 गोल और असिस्ट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने लियोनल मेस्सी