नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ इलाके में शुक्रवार सुबह एक तालाब में एक युवक का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। मृतक की पहचान इंदर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी निवासी अनिल कुमार (32) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि अनिल 20 जून से लापता था।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पुलिस को सुबह 8:19 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि इंदर कैंप स्थित पीर बाबा के पास पानी में शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां एक सड़ी गली अवस्था में पुरुष का शव बरामद हुआ।
प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक अनिल कुमार एम्स अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत था। वह विवाहित थे और उसकी 6 साल की एक बेटी भी है। परिवार द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही 21 जून को थाने में दर्ज कराई गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और क्राइम टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्यों की जांच और एकत्रीकरण में जुटी है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी