शिवपुरी/करैरा, 23 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना करैरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुर में दो दिन पूर्व ही आरोपित लोगों ने खुलेआम फायरिंग व गालीगलौज करते हुए दहसत फैलाई थी जिसकी रिपोर्ट 21 जून को फरियादिया रबूदी पत्नी श्रीलाल परिहार (60) साल निवासी ग्राम लालपुर ने की थी।
पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़कर सोमवार की दोपहर करैरा के भरे बाजार में जुलूस निकालकर जनमानस में यह संदेश दिया कि यदि कोई भी अपराधी अपराध करता है तो वह छोड़ा नहीं जाएगा। इसी उद्देश्य से आदित्य गुर्जर निवासी हाजीनगर व रामवरन गुर्जर निवासी करैरा का जुलूस निकाला गया।
आरोपितों के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 491/25 धारा 109,115(2),296,3(5) बीएनएस एवं 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने भी आरोपितों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर, अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग '
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगे '
आज का कार्टून: समझ रहा हूँ मैं
शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा में क्या न करें: जानें महत्वपूर्ण बातें
हिंदी साहित्य के तिलिस्मी जादूगर दुर्गा प्रसाद खत्री, उपन्यास लेखन से हासिल किया खास मुकाम