भोपाल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दुख जताया है। उन्हाेंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बुधवार देर रात तत्काल विभागाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया और दो अन्य अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में बुधवार देर रात तक कुल 4 लोग सस्पेंड हो चुके हैं।
बुधवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी गई। एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु को दुखद बताया, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग के PS को भी कह दिया है। मैंने स्वास्थ्य मंत्री से भी इस पर कार्रवाई करने को कहा है।”
कलेक्टर ने की जांच कमेटी गठित
वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा, जांच कमेटी गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकी जाए। एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है जिसमें डॉ. एस. बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ल, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। यह समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया वहीं एमवाय अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया है। नोटिस से एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को तलब किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Modi Government Relief Plan For Businessmen From US Tariff : जीएसटी सुधार के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से कारोबारियों को राहत देने जा रही मोदी सरकार
यूएस ओपन फाइनल में पहुंचीं अमांडा अनीसिमोवा, आर्यना सबालेंका से होगा सामना
महासमुंद : जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आठ को
तमिलनाडु के थूथुकुडी में सर्बानंद सोनोवाल ने शुरू कीं कई परियोजनाएं, वीओसी बंदरगाह बना देश का पहला हरित हाइड्रोजन उत्पादन पोर्ट
Travel Tips: राजस्थान में रहते हैं तो फिर मिस नहीं करें इन जगहों को, आ जाएगा आपको घूमकर मजा