रांची, 15 मई . रांची के मोरहाबादी मैदान में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम ने बुधवार की देर रात अभियान चलाया. इस दौरान 50 से ज्यादा ठेले और खोमचों को जब्त कर लिया. अभियान के दौरान निगम की टीम को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा.
निगम ने मोरहाबादी के बिजली ऑफिस से लेकर पंचमुखी मंदिर तक अतिक्रमण चलाया. निगम की टीम ने इस दौरान सड़क पर लगा कर रखे गए अवैध रूप से ठेलों को जब्त कर लिया. कई अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया. जैसे ही दुकानदारों को यह पता चला कि नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. वे लोग मौके पर पहुंच गए और रात में ही जबरदस्त हंगामा किया. इसके बावजूद नगर निगम की टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की. इस कार्रवाई के दौरान महिला दुकानदार कई बार निगम की टीम के साथ भिड़ गईं.
दुकानदारों ने गुरुवार की सुबह मोरहाबादी में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पास बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
दुकानदारों का आरोप है कि उनकी रोजी-रोटी पर निगम छीनने का काम किया है. सिर्फ उनके ठेले ही नहीं बल्कि सब्जी, फल और दूसरी तरह के कई सामान निगम की ओर से नष्ट कर दिए गए. दुकानदारों का आरोप है कि बिना सूचना के यह कार्रवाई की गई.
जाम की सूचना पर लालपुर थानेदार रूपेश कुमार सिंह और टीओपी प्रभारी विकास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम हटाया.
लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है. पूरी कार्रवाई निगम की ओर से की गई है. फिलहाल दुकानदारों को समझा बूझाकर सड़क से जाम को हटा दिया गया है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
मुंबई पुलिस ने 650 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश : लॉक कार में फंसने से चार बच्चों की दम घुटने से मौत
DC vs GT, Top-3 Moments: केएल राहुल के शतक से लेकर साई सुदर्शन का नो-लुक शॉट
अमेरिका में पाम स्प्रिंग्स बम विस्फोट करने वाले आरोपी का डेमोक्रेट से संबंध, प्रोमॉर्टलिज्म वेबसाइट भी आई सामने...
ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकवादियों का सफाया करने के अलावा पाकिस्तान को बेनकाब करने का भी बड़ा कार्य हुआ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह