नालंदा, (बिहारशरीफ) 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि अंतरण कार्यक्रम टाउन हॉल बिहारशरीफ नालंदा में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत संचालित सभी छः पेंशन योजनाओं में पेंशनधारियों को दी जा रही पेंशन की राशि 400/- रूपये से बढ़ाकर 1100/- रूपये किया गया है जो डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिलेभर में जिला मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय , राजस्व ग्राम एवं नगर निकाय के वार्ड स्तर पर वृहद पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम में सभी पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों ने भाग लिय।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनधारियों मुख्यमंत्री का संदेश से भी अवगत कराया गया है।
संदेश कि मुख्य बिंदु में दर्शाया गया है कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है।जिसकी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। इसके लिएराज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। समाज के हर प्राणी को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। जिसके लिए सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया हैऔर आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। इसका लाभ राज्य के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों को दिया गया है।नालंदा जिला मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत बढ़ी पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है जिनमें मुख्यतः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत जिला में कुल लाभुक 114829 के बीच 12,63,11,900 राशि का भुगतान किया गया।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत जिला में कुल लाभुक 181208 के बीच 20,00,77,600 राशि का भुगतान किया गया। बिहार निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत नालन्दा जिला में कुल लाभुक 28575 के बीच 3,14,48,900/- राशि का भुगतान किया गया है। साथ हीं लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत नालन्दा जिला में कुल लाभुक 36345 के बीच 4,00,01,900 राशि का भुगतान किया गया, और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत नालन्दा जिला में कुल लाभुक 15311 के बीच 1,68,46,900 राशि का भुगतान किया गया है।इस तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत भी नालन्दा जिला में कुल लाभुक 5630 के बीच 61,93,000 राशि का भुगतान किया गया।
बताया जाता है कि नालन्दा जिला अन्तर्गत कुल 381898 पेंशन लाभुकों के बीच 42,08,80,200 राशि का भुगतान किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया
मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत