शिमला, 16 मई . जिला शिमला की कोटखाई पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुम्मा बाजार के समीप बस स्टैंड के पास दो युवकों के कब्जे से 4.82 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार कोटखाई पुलिस की टीम गुरूवार की रात इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान जब वे गुम्मा बाज़ार में पहुंचे तो स्थानीय बस स्टैंड के पास उन्हें दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 4.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपियों की पहचान आर्यन (23) पुत्र सुभाष निवासी गांव मिहानी मेलठ डाकघर रावलक्यार तहसील कोटखाई जिला शिमला और लवली (29) पुत्र जगदयाल निवासी गांव बनिबासा, डाकघर खुन्नी, उप-तहसील ननखड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत थाना कोटखाई में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाये थे और इसकी आगे कहां सप्लाई करनी थी.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
डम्पर ने सड़क पार कर रहे व्यवसायी को रौंदा, मौके पर ही मौत
मरुधरा में पारा 45 डिग्री के पार है लेकिन इन योगी का तप बल भी कमाल है, 12 अग्निकुंडों के बीच तपस्या में लीन हैं
16 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिकाओं पर सुनवाई से किया इनकार, 'हर कोई अखबारों में...'
सिंधु जल समझौता सस्पेंड है, कंप्लीट कर लें तुलबुल प्रोजेक्ट, उमर अब्दुल्ला ने की मौके पर चौका लगाने की बात