फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर झूठे मनी लॉड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 सितम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसपर उसने खुद को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा की उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने आ रही है। जिसके बाद कथित अधिकारी ने कहा उसके खाता में जमा सारे पैसों को उनके द्वारा बताये गये खाता में भेज दे और आरबीआई उसके खातों की जांच करेगी। अगर वह निर्दोष पाया जाता है तो उसके पैसे वापिस उसके खाता में भेज दिये जायेगे। जिसके बाद उसने एक लाख 13 हजार 999 रुपए ठगों के बताये खाता में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमित (29) पुत्र बलंवत सिंह निवासी गांव सिधोली जिला सीतापुर उ.प्र. व गौरव कुमार राणा (29) निवासी गांव नरसेना जिला बुलंदशहर उ.प्र.को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित खाताधारक है और इसने अपना खाता गौरव को दे रखा था। गौरव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्राड का काम करता था और खाता में आये पैसों को एटीएम से निकलवा लेते थे। अमित ड्राइवर का काम करता है। आगामी पूछताछ के लिए गौरव को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा अमित को जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Travel Tips: मानसून में जा रहे हैं केरल, तो ये चीजें जरूर करें ट्राई
ENG-W vs IND-W 2025: 'वो इंग्लिश परिस्तिथियों में खुद को साबित कर रही है'- दीप्ती शर्मा ने की श्री चरणी की तारीफ
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
आज ही लें Poco F7 वरना पछताएंगे! लॉन्च ऑफर्स के साथ लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध!
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'