खैरागढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार अलसुबह एक दंपति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर गंडई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
गंडई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भदेरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है. घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड (35) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि संदेही मृतक दंपति के घर के ठीक सामने रहता था. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है. थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि संदेही से पूछताछ जारी है. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
AFG vs BAN 2nd ODI: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सुनील शेट्टी ने की 'कांतारा: चैप्टर 1' की तारीफ, भावुक हुए ऋषभ शेट्टी
हरियाणा : अग्निवीर शहीद समय सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा नूंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
स्ट्रेस मन को ही नहीं, शरीर को भी पहुंचाता है नुकसान! जानें क्या कहता है आयुर्वेद
70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी` शादी दुल्हन ने फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video