जयपुर, 3 मई . विद्याधर नगर स्टेडिय में चल रहीं सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में एक बार तो श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. जब कथा के तीसरे दिन शनिवार को प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने मंच पर घोषणा करते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा का तीसरे दिन ही समापन किया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि प्रशासन से उन्हे कथा में किसी भी तरह का समर्थन नहीं मिला है. जबकि इससे बड़ी कथा उन्होने उत्तर प्रदेश में की थी और उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका पूरा समर्थन किया था. जिसके बाद एक घंटे तक प्रशासन ने कथा आयोजन के साथ प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से वार्ता की और वार्ता के बाद फिर से शिव महापुराण कथा करने की अनुमति मिल गई.
एक घंटे चली प्रशासन से वार्ता
अचानक से कथा के समापन की घोषणा और कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बयानों के बाद कलेक्टर जितेंद्र सोनी,पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली. जिसके बाद प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर से यू टर्न लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी किया और बताया कि शिव महापुराण कथा को लेकर प्रशासन से फिर से सहमति बन गई है. रविवार को अपने निर्धारित समय पर कथा का वाचन किया जाएगा.
आयोजकों ने भी लगाया पुलिस पर आरोप
आयोजन समिति के सचिव अनिल संत ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 मई से प्रारंभ हुआ और ये सात दिन तक चलना था. लेकिन कथा के प्रारंभ होते ही पुलिस ने सहयोग करने की बजाए लगातार अड़चने खड़ी करना शुरु कर दिया. आयोजन समिति की ओर से सभी व्यवस्था सुचारु रुप से की गई थी. लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए. पुलिस अधिकारियों अपने ही लोगों को कथा स्थल में आगे की पंक्तियों में बैठा दिया और आयोजन समिति के स्वयंसेवकों को पांडाल के अंदर ही नहीं जाने दिया.
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी का कहना है कि विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रहीं सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में हमारी तरफ से किसी भी तरह का कोई आदेश कथा को रद्द करने के लिए जारी नहीं किया गया है. प्रशासन ने तो अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर व्यवस्था को संभालने के लिए वहां खड़ा किया गया. जिसे किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो.
—————
You may also like
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना
नवजात शिशुओं के रोने के पीछे का रहस्य: जानें क्यों रोते हैं बच्चे जन्म लेते ही
यूपी में प्रेमी युगल के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
अमरोहा में मां के डांस से नाराज बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम
चीन की कंपनी ने टॉयलेट जाने पर लगाया जुर्माना, कर्मचारियों में हड़कंप