जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्य मानवाधिकार आयोग ने मनोहरपुर में यूपी के पीलीभीत से आ रही बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लगने और उसमें बैठे कई यात्रियों के मरने के हादसे में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. वहीं परिवहन आयुक्त से कहा है कि उनसे अपेक्षा है कि वे प्रदेश में चल रही यात्री बसों की सुरक्षा के मापदंडों को सुनिश्चित करें. इसके अलावा खतरनाक यात्री बसों के संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करें. वे यह भी देखें की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हों और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की पालना की जाए. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश मनोहरपुर बस हादसे पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
आयोग ने परिवहन आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी जयपुर, पुलिस कमिश्नर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जयपुर मजिस्ट्रेट से आग्रह किया है कि वे इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही पेश करें. वहीं अपने-अपने स्तर पर यह भी सुनिश्चित करें कि यात्री वाहनों में सुरक्षा के मापदंड हों. वहीं इस हादसे में आहत व घायल लोगों और उनके परिजनों को उचित सहायता व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

कैनबरा में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? आखिरी बार जब खेले थे तो कंगारुओं के पसीने छूट गए थे

फांसी के इंतजार में काटी 12 साल की जेल, बरी होने पर मांगा मुआवजा

राफेल से टक्कर लेने वाला चीनी J-10C लड़ाकू विमान खरीदेगा ये मुस्लिम देश! समझौते के बाद भी तुर्की को देगा धोखा? टेंशन में खलीफा

बोल्डनेसˈ की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक﹒

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया JE 2025 के लिए अधिसूचना, 2570 पदों पर आवेदन करें




