गुमला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गुमला के तांती जंगल से हथियार के साथ जेजेएमपी के एरिया कमांडर सहित दस्ता के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया और छोटू नायक शामिल है। दोनों गुमला के डुमरी थाना के रहने वाले हैं। इनके पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक मैगजीन, पांच गोली और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए गुमला एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर लगातार नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि डुमरी थाना क्षेत्र ग्राम-तांती के जंगलो में जेजेएमपी का एरिया कमाण्डर प्रवीण एक्का अपने दस्ता के साथ भ्रमणशील है। इसके साथ ही कोई बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर चैनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। सूचना का सनहा दर्ज करते हुए छापेमारी दल तांती गांव के जंगल में पहुंची, जैसे ही तांती गांव पहुंचे तो देखे कि कुछ लोग गांव के सामने वाले जंगल में हैं। छापेमारी दल को अपनी ओर आता देख कुछ संदिग्ध जंगल की ओर भागने लगे। छापेमारी टीम ने घेराबंदी करते हुए खदेड़ कर एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक को पकड़ा।
तलाशी के दौरान प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 3 गोली एवं एक मोबाईल तथा छोटू नायक के पास से एक सिक्सर, 2 गोली एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के विरूद्ध विशुनपुर थाना पूर्व से एक मामला दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!