झांसी से राठ आ रही थी रोडवेज की बस हमीरपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । सोमवार को रोडवेज बस में तैनात एक परिचालक का बस संचालन के दौरान दो सीटों पर सोने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। वायरल वीडियो में बस चालक बस को चलाता जा रहा है, जबकि डयूटी के दौरान परिचालक सीट पर लेट कर सोते हुए जा रहा है। यह वीडियो झांसी से राठ चलने वाली रोडवेज का बताया जाता है।
गौरतलब है कि राठ रोडवेज से प्रतिदिन राठ से झांसी के लिए सुबह 6 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक 13 से अधिक बसों का संचालन होता है। झांसी से वापसी के लिए डेढ़ बजे से बसें राठ के लिए चलनी शुरू हो जाती है। सोमवार की रात करीब 2.30 बजे राठ रोजवेज की बस संख्या यूपी 78केटी 2837 झांसी से राठ के लिए 13 से अधिक सवारियों को बैठाकर चली। बस के परिचालक सलीम ने सवारियों का टिकट बनाकर डयूटी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए गेट खुला छोड़ आगे की दो सीटों पर पैर फैलाकर सो गया। इस दौरान बस में मौजूद सवारियों ने जब आगे की सीटों पर बैठने की बात कही तो उन्हें झल्लाते हुए पीछे बैठा दिया। आगे बैठी सवारियों ने परिचालक सलीम का सोते हुए वीडियो बना लिया। जो वायरल होकर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को शाम इस संबंध में रोडवेज के एआरएम संतोष कुमार का कहना था कि वीडियो उन तक पहुंच गया है। बताया कि परिचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Haryana में 3 दिन तक मचेगा मौसम का कहर! IMD ने जारी की रेड अलर्ट जैसी चेतावनी
लॉर्ड्स में फिर बजा केएल राहुल का डंका... ठोकी जबर्दस्त सेंचुरी, अंग्रेजों के पास नहीं है कोई जवाब
भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस क्रिकेटर की प्रतिभा दिलीप कुमार ने पहचानी थी
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश
कैंसर को लेकर डर नहीं, जागरूकता जरूरी : रांची समिट में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार