पटना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईएनडीआई (ईंडी) की वाेटर अधिकार यात्रा के दाैरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ को लेकर दिए गए बयान की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक ट्विट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने ट्वीट में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की माँ को लेकर दिया गया बयान अत्यंत अशोभनीय है।
उन्हाेंने ट्विट कर कहा, दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व. माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में कांग्रेस सहित महागठबंधन एसआईआर के मुद्दे को लेकर वोट अधिकार यात्रा के जरिए जनता तक पहुंच रही है। इस यात्रा की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं। उनका काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था। यहां की विधानसभा क्षेत्र के समिरी में मोहम्मद नौशाद ने स्वागत मंच लगाया था। वह कांग्रेस से टिकट के दावेदार हैं। इसी मंच से कांग्रेस के कार्यकर्ता का प्रधानमंत्री मोदी को माँ की गाली देने का वीडियो वायरल हो गया।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
Rajasthan: सीएम शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, काम में मिली गड़बड़ी तो होगी इन लोगों से वसूली
Metro Ticket Cancel Tips- क्या मेट्रो टिकट करना हैं कैंसिल, जानिए इसका ऑनलाइन प्रोसेस
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ`
बलोचिस्तान में बीएलए के हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के आठ जवान मारे गए
इतिहास के पन्नों में 31 अगस्त : क्रिकेट में पहली बार दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के