नई दिल्ली, 03 मई . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने क्षेत्रीय लोगों और सेवाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए शनिवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शिकायत निवारण सुविधा शिविर का आयोजन किया. इसमें लोगों से जुड़ी जानकारियां, सुविधा, सूचना और शिकायतों का समाधान एक ही जगह पर उपलब्ध किया गया.
एनडीएमसी के अधिकारियों को शिविर में जनता से 83 शिकायतें प्राप्त हुईं. नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों की अधिकांश शिकायतें कार्मिक, सिविल इंजीनियरिंग, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, वाणिज्यिक, कर और संपदा विभागों से संबंधित हैं.
एनडीएमसी नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सैकड़ो स्थानीय निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं ने सुविधा शिविर का दौरा किया. पालिका परिषद द्वारा शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों ने जनता से उनकी जन शिकायतों पर चर्चा की और उनका समाधान किया.
पालिका परिषद के 30 विभागों के सौ से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शिकायतों के मौके पर निवारण के लिए शिविर में मौके पर मौजूद रहे. विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क की निगरानी उनके विभागाध्यक्ष द्वारा की गई.
इन सुविधा शिविरों के आयोजन के अलावा पालिका परिषद ने एनडीएमसी क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए संपर्क रहित शिकायत निवारण तंत्र के रूप में एक जन सुविधा पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस जन सुविधा पोर्टल का लिंक एनडीएमसी की वेबसाइट पर दिया गया है.
इस पोर्टल का उपयोग शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के निवारण और प्रतिक्रिया देने के लिए कर सकता है.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
जितनी उम्र उतने ही ले इस देसी चीज के दाने, 1 नहीं पूरे 18 रोगो का रामबाण इलाज है ये नुस्खा, जानें खाने का सही तरीका? 〥
चेन्नई को रौंदकर RCB ने IPL में बनाया खास रिकॉर्ड 18 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
गेहूं-चावल छोड़िए, सेहत बचाइए! 59 की उम्र में भी फिट रामदेव ने बताई कैसे रखें सही डाइट 〥
पाकिस्तान का जवाब संतुलित था… शहबाज शरीफ की घबराहट आई सामने, पहलगाम के बाद भारत के ऐक्शन को बताया भड़काऊ
नकारात्मक ऊर्जा हटाएं, मन को शांत करें -जानिए श्री रुद्राष्टकम के लाभ