New Delhi, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित Chief Minister जनसेवा सदन में करवाचौथ के पावन अवसर पर अतिथियों एवं परिवारजनों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की और सभी रस्में पूर्ण कीं.
Chief Minister ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पर्व दांपत्य के सौंदर्य का प्रतीक होने के साथ-साथ उस संस्कृति का उत्सव भी है जिसमें नारी अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए स्वयं को समर्पित करती है. हमारी Indian परंपराएं और त्यौहार हमें सदैव यह स्मरण कराते हैं कि पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं.
Chief Minister ने समस्त सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका जीवन सदैव प्रेम, सौभाग्य और सम्मान से परिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा कि आज Chief Minister जनसेवा सदन में दीपों की आभा है और हर थाली में श्रद्धा सजी है. प्रेम के अनुशासन का यह सबसे सुंदर उत्सव है. यह प्रांगण आज साक्षी है उन सुहागिनों का जिनकी प्रार्थनाएं घर की दीवारों से निकलकर पूरे समाज को उजाला देती हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
30 मिनट में 70 मिलीमीटर की बारिश में फिर डूबा कोलकाता
चुनाव अधिकारी के खिलाफ सीएम के बयान के समय मौजूद थे मुख्य सचिव, कार्रवाई के मूड में आयोग
UPSSSC जूनियर सहायक परीक्षा परिणाम 2025 जारी
Video: मालगाड़ी को पैसेंजर ट्रेन समझ नशे में धुत शख्स चढ़ने लगा ऊपर, जब कर्मचारियों ने किया मना तो करने लगा ऐसी हरकत
सिमरन शर्मा का विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर छीन जाएगा? डोपिंग में फंसा गाइड