1 घंटे में 14 किलो ड्राईफ्रूट चट कर गए अफसर, फर्जी बिल लगाकर किया गया पेमेंट
शहडोल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसके बारे में आपने शायद सोचा नहीं होगा। यहां सरकारी अफसर 1 घंटे में कई किलो ड्राईफ्रूट खा गए और फर्जी बिल लगा बकायदा पेमेंट भी किया गय।
ऑयल पेंट घोटाले के बाद मध्य प्रदेश के आला अफसर मैदानी पोस्टिंग पाकर जनता के पैसों से जमकर ड्राईफ्रूट खा रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनके खाने का सरकारी भुगतान बता रहा है। अफसर भी ड्राईफ्रूट कुछ ऐसा खा गए जिसे सुन सब हैरान है।
दरअसल छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे शहडोल के गोहपारू ब्लॉक में आने वाले भदवाही ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, जनपद सीईओ समेत अन्य आला अफसर 1 घंटे के लिए शामिल हुए. इन अफसरों ने 1 घंटे के कार्यक्रम में 14 किलो ड्राईफ्रूट हजम कर दिया। इसके अलावा 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर मिलाकर उसकी चाय भी पी गए. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भदवाही की तरफ से किया गया था. इस कारण मेजबानी कर रही ग्राम पंचायत में अफसरों को खिलाए 13 किलो ड्राईफ्रूट का बिल भुगतान भी करवा लिया।
शहडोल जिले की गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में पिछले महीने जल चौपाल का आयोजन हुआ। इस चौपाल में सीईओ जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, सीईओ जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणि मिश्रा, सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर जिले में भी गांव-गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान समाज और सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। अभियान के जरिए यहां पुरानी जल संरचनाओं कुआ, तालाब, बावड़ियों, जल स्त्रोतों, गांव में बहने वाली नदियों और नालों की साफ-सफाई का काम किया गया है। हाल ही में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभियान से जुड़ी जानकारी भी दी थी। भदवाही ग्राम पंचायत में झूंझा नाला है, जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा को तय करती है। इसी नाले में 25 मई 2025 को जिला स्तरीय बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने बोरी में रेत भरकर नाले में पानी को रोकने का काम किया। इस दौरान कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी लगभग 1 घंटे भदवाही में रहे जिस पर पंचायत ने मेजबानी करते हुए टेंट, भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की थी।
13 किलो ड्राईफ्रूट का हो गया भुगतान
अफसरों के स्वागत के लिए ग्राम पंचायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी. 5 किलो काजू, 6 किलो बादाम और 3 किलो किसमिस अफसरों को खिलाने के नाम पर 19010 रुपये का भुगतान करवा लिया। इतना ही नहीं अफसरों को चाय पिलाने के लिए 6 लीटर दूध और उसमें मिलाने के लिए 5 किलो शक्कर भी खरीदी। अब यह बिल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिससे जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की जमकर किरकिरी हो रही हैं. उसी बिल में 30 किलो नमकीन, 20 पैकेट बिस्कुट, 5 किलो शक्कर और 6 किलो दूध पर 19 हजार 10 रुपये खर्च किया गया। 25 मई 2025 को ग्राम पंचायत ने एक और बिल लगाया गया जिसमें काजू के दाम में भारी गिरावट देखी गई। दरअसल जिस बिल में गोविंद गुप्ता किराना स्टोर ग्राम भरी से 5 किलो काजू लाया गया उसमें काजू की कीमत प्रति किलो 1000 रुपये दिखाया गया। इसी दिन सुरेश तिवारी टी स्टॉल चुहिरी से एक किलो काजू मात्र 600 रुपये में खरीद लिया गया। कुल मिलाकर अफसरों ने एक दिन में 6 किलो काजू खाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। इसके अलावा 10 रुपये वाले 50 रसगुल्ले भी अफसरों के लिए खरीदे गए जिसे 500 की जगह बिल में 1000 रुपये जोड़कर दाम बढ़ाया गया है।
गांव वालों को ड्राईफ्रूट की जगह मिला खिचड़ा
गोहपारू जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भदवाही में जल चौपाल का आयोजन में इसमें अधिकारी पहुंचे भी थे, लेकिन जनपद से जुड़े जानकारों की मानें तो जल चौपाल में खिचड़ा, पूड़ी सहित सब्जी बनी थी, लेकिन काजू-बादाम सहित अन्य सामग्री नजर नहीं आई। ग्राम पंचायत में चर्चा है कि अधिकारियों के आने पर उनके गाड़ियों में यह सामान रखवाया गया होगा, इसलिए ईमानदार सचिव ने इतनी मात्रा में किराना सामान खरीदा होगा। फर्जी बिलों का सफर सिर्फ ड्राईफ्रूट और चाय में आकर नहीं थमा, बल्कि पंचायती राज चलाने वालों ने अफसरों और ग्रामीणों को खिलाने के लिए पूरी और सब्जी की भी व्यवस्था की थी। पंचायत सरपंच और सचिव ने मिलकर इसमें भी जाकर भ्रष्टाचार किया। सुरेश तिवारी टी स्टॉल चुहीरी और नारायण टी स्टॉल चुहीरी से पूरी सब्जी के पैकेट खरीदे गए और गोविंद किराना स्टोर से उसे बनाने वाला सामान भी खरीद लिया।
अधिकारियों की पिट रहीं भद्द
ग्राम पंचायत भदवाही में जल चौपाल के दौरान खिचड़ा बना था। यह जनपद के ही जल चौपाल में शामिल जिम्मेदारों ने बताया, लेकिन पंचायत सचिव के काजू-बादाम और घी के नाम पर निकाली गई राशि अब प्रशासन के गले की फांस बन चुकी है। पंचायत को जिले के अधिकारियों की सेवा के लिए यह राशि खर्च करने की अनुमति किन नियमों के तहत दी गई, यह चर्चाओं में है. पंचायतों से जल चौपाल के नाम पर अगर अधिकारियों ने इसी हिसाब से किराना सामान खरीदी करवाई है, तो इससे साफ जाहिर होता है कि जल संरचनाओं की सफाई हो न हो, पंचायत के खजाने की सफाई जमकर चल रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग