मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ प्रशंसकों के लिए एक नया गाना 'हीरे कुफर करें' लेकर आने वाले हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से गाने के रिलीज की जानकारी दी।
अभिनेता ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गाने की घोषणा करते हुए पहली झलक शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हीरे कुफर करें। औरा। 15 अक्टूबर 2025।"
पहली झलक में अभिनेता का अंदाज और स्वैग साफ झलक रहा है। हालांकि, गाने की अन्य जानकारियां अभी गुप्त रखी गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि गाना एक पार्टी एंथम होगा।
दिलजीत दोसांझ का सफर 2002 में शुरू हुआ, जब उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनके गाने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किए जाते हैं। उनकी आवाज और गानों का जादू ऐसा है कि स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान दर्शक झूम उठते हैं। पंजाबी म्यूजिक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में दिलजीत का अहम योगदान रहा है।
म्यूजिक के अलावा, दिलजीत ने पंजाबी और हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 'उड़ता पंजाब', 'फिल्लौरी', और 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। उनके गाए पंजाबी गाने हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। चाहे 'नैंना' हो या 'हस्स हस्स', उनके गाने हर पार्टी की जान बन जाते हैं।
दिलजीत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बहुप्रीतिक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। मेकर्स ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर बताया था कि फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी के साथ ही उम्मीदें जताई जा रही हैं कि अभिनेता 'नो एंट्री-2' में भी नजर आ सकते हैं।
--आईएएनएस
एनएस/एएस
You may also like
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया
बिहार चुनाव में ललन सिंह ने लिखी सियासी स्क्रिप्ट! मुंगेर, मोकामा और जमालपुर में चला केंद्रीय मंत्री का सिक्का, जानें
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी