इंटरनेट डेस्क। वी मार्ट लिमिटेड की ओर से अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की गई है। जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार कंपनी के निवेशकों के लिए 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि शेयर धारकों को एक शेयर के बदले तीन बोनस शेर मिलेगा। हालांकि अब तक की संबंध में बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। बता दे कि यह पहला मौका है जब वी-मार्ट रिटेल के द्वारा अपने शेयर होल्डरों को इस तरह से बोनस शेयर दिया जा रहा है।
पहले चल रही थी घाटे में अब आई मुनाफे मेंवी मार्ट रिटेल लिमिटेड मार्च 2025 के बाद से लगातार मुनाफे में लौट आई है। इसके पहले यह कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी लेकिन जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच कंपनी को 18.5 करोड रुपए का फायदा हुआ है। इसके पहले पिछले साल इसी दौरान कंपनी को करीब करीब 39 करोड रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी का फायदा होने के बाद उन्होंने अपने शेयर होल्डरों के बारे में सोचा है जिससे शेयर धारकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बेसिस प्वाइंट पहुंचा 8.7%
जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच हुए मुनाफे के बाद कंपनी का बेसिस प्वाइंट 8.7% तक जा पहुंचा है। इससे पहले पिछले साल इसी अवधि में या 6% था। एक के बदले तीन शेयर की घोषणा के बाद से लोगों में शेयर जारी करने का इंतजार देखा जा रहा है।
PC : BWRetailworld
You may also like
चरणजीत चन्नी पर भाजपा का पलटवार, कहा-पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रही कांग्रेस
IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेगा ये दिग्गज आलराउंडर, गेंदबाजों की तो कर देता हैं...
Health Tips- सुबह केले खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए कैसे करें सेवन
बैसरन वैली की 3D मैपिंग के साथ NIA ने बढ़ाया जांच का दायरा, संदेह में आए दो आतंकी से की पूछताछ
सिरसा में लगी धारा 163, जिला प्रशाासन ने इसलिए लगाई धारा