इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान एक सिख छात्र से सिख समुदाय के साथ उनकी पार्टी के ऐतिहासिक संबंधों, खासकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में तीखे सवाल पूछे। यह बातचीत 21 अप्रैल को हुई थी, लेकिन वीडियो 3 मई को सामने आया। छात्र ने राहुल गांधी के हाल के बयानों पर सवाल उठाया, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा भाजपा सरकार के तहत सिखों को कड़ा और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों को पहनने पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
क्या कहा सिख छात्र नेछात्र ने इस बात कहा कि सिख अधिकारों के साथ कांग्रेस पार्टी के अपने जटिल इतिहास को देखते हुए, निडर राजनीति पर गांधी के रुख में उसे विरोधाभास दिखाई देता है। छात्र ने जोर देकर कहा कि आपने इस बारे में बात की कि राजनीति कैसे निडर होनी चाहिए। इसमें डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए, है न? लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना नहीं चाहते। हम सिर्फ अपनी पगड़ी बांधना नहीं चाहते। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहते हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी के शासन में अतीत में अनुमति नहीं दी गई।
1984 के सिख विरोधी दंगों पर ये बोले राहुल
1984 के सिख दंगों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भी लगता है कि उसे समय पार्टी से कई गलतियां हुई थी। राहुल गांधी ने इसके बाद कहा कि मुझे गलतियां स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन यह सब कुछ मेरे कांग्रेस में आने से पहले की बात है। राहुल गांधी ने उसके बाद कहां की मुझे बहुत खुशी है कि आज मैं जिम्मेदारी निभा रहा हूं और मेरे सिख समुदाय के लोगों से काफी अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि हमने ही सिर्फ समुदाय के डॉक्टर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री भी बनाया था।
PC : Inidatoday
You may also like
आज का मेष राशिफल, 5 मई 2025 : कारोबार में मिलेगा सहयोग, अपनी बात कहने में हिचकिचाएं नहीं
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल 〥
Diljit Dosanjh की MET Gala 2025 में एंट्री: फैशन और मस्ती का संगम
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे 〥
महिला को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाले जाने पर मिला बड़ा मुआवजा