जयपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब भजनलाल सरकार पर गुजरात मॉडल की तर्ज पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस संंबंध में डोटासरा ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की उच्च शिक्षा के लिए आज का दिन काले अध्याय में लिखा जाएगा।
भाजपा सरकार स्थायी भर्ती की जगह गुजरात मॉडल की तर्ज पर ;शिक्षा वीर बनाकर कॉलेजों के शिक्षकों को अग्निवीर की राह पर धकेलने जा रही है। प्रदेश के 376 महाविद्यालयों में 5,299 शैक्षणिक पद हैं, लेकिन सरकार सिर्फ 3540 पदों पर भर्ती करने जा रही है.. और वो भी अस्थायी! अग्निवीर की भांति 5 साल बाद विदाई और तनख्वाह 57,700 (त्रष्ट मापदंड ) की जगह केवल 28,500 रुपए! आखिर ये किसका भविष्य बना रहे हैं, और किसका उजाड़ रहे हैं?
5 साल से विधा संबल योजना में पढ़ा रहे 4000 से अधिक शिक्षकों का क्या होगा? ना समायोजन, ना बोनस अंक और ना अनुभव का लाभ। ऊपर से स्थाईकरण की जगह शिक्षक वीर बनाने का फैसला।
क्यों सरकार शिक्षकों को ;शिक्षा वीर बनाकर ठेका प्रथा में झोंक रही है?
संविदा पर अस्थाई भर्ती और उसमें भी केवल 5 साल का कार्यकाल है, तो फिर भाजपा सरकार युवाओं से मेहनत करवा कर भर्ती परीक्षा क्यों करवा रही है? क्यों सरकार शिक्षकों को ;शिक्षा वीर बनाकर ठेका प्रथा में झोंक रही है? भाजपा ने विपक्ष में रहते संविदा भर्ती का विरोध किया, जबकि सत्ता में आकर अस्थायी भर्ती करा रही है। गुजरात मॉडल की तर्ज पर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। भाजपा सरकार का यह निर्णय ना केवल युवाओं के साथ कुठाराघात है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेलने का कदम है।
PC:deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अखिलेश के आरोप का यूपी सीईओ ने दिया जवाब, कहा- एक भी शपथपत्र मूल रूप से प्राप्त नहीं हुआ
झारखंड: शिक्षक दिवस पर वित्तरहित शिक्षकों का राजभवन के सामने धरना, अपनी मांगों पर अड़े
Asia Cup 2025: 'वह एक अंडररेटेट खिलाड़ी है' एशिया कप से पहले अज्जू ने किस खिलाड़ी को लेकर दिया ऐसा बयान
सिर्फ 11 हज़ार में शादी का हॉल, जानें योगी सरकार की इस स्कीम के बारे में
WATCH: गणेश चतुर्थी पर रोहित शर्मा का बड़ा जेस्चर, फैंस से बोले – 'मेरा नहीं, सिर्फ बप्पा का नाम लो'