इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आज राजस्थान में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बात की जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। सीएम ने प्रदेशवासियों से मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
सीएम भजनलाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित हो रही मॉक ड्रिल के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपात स्थिति में समन्वय स्थापित करने एवं जनसामान्य को जागरूक करने हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए। आप सभी प्रदेशवासियों से भी अपील है कि इस मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग प्रदान करें, सतर्कता बनाए रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम सभी सामूहिक रूप से तैयार रह सकें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
तेज प्रताप पार्टी और परिवार से बाहर, क्या चुनाव से पहले होगी वापसी
बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु: इन 5 कामों में उनकी अत्यधिक सहायता करने से बचें
लैंडो नॉरिस ने जीता मोनाको ग्रां प्री, पियास्त्री से वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में केवल 3 अंक पीछे
Rajasthan weather update: नौतपा में जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी, जारी हो चुके हैं तीन अलर्ट
उम्र के अनुसार त्वचा की देखभाल: सुनहरी त्वचा के रहस्य