इंटरनेट डेस्क। इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्वी हिस्से में मौजूद तानिम्बार द्वीप समूह में आज भूकंप आया है। इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। आज आए इस भूकंप के कारण लोगों में दशहत पैदा हो गई है। अभी तक भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की आरे से तानिम्बार द्वीप समूह में इस भूकंप की पुष्टि की है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से दी भूकंप की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से दस किमी की गहराई में बताया गया है। जिस इलाके में भूकंप आया है, वो काफी संवेदनशील हिस्सा मान गया है।
खबरों के अनुसार, इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्वी हिस्से में मौजूद तानिम्बार द्वीप समूह पैसेफिक ;रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी पर सबसे अधिक भूकंपों वाला क्षेत्र माना जाता है। भूकंप के बाद यहां पर प्रशासन की ओर से सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। हालांकि भूकंप के कारण लोगों में डर बैठ गया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीकाˈ
कर्नाटक: गुफा में सांपों के नज़दीक कैसे रह रही थी रूसी महिला
जापान ओपन बैडमिंटन: सात्विक-चिराग खिताब की तलाश में
बेन डकेट को आउट करने के बाद मनाई आक्रामक खुशी, मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना
छांगुर के सहयोगी नीतू के बंगले पर हुई बुलडोजर कार्यवाही की क्षतिपूर्ति वसूली का नोटिस जारी