इंटरनेट डेस्क। मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र की ओर से आज प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। गुरुवार को चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को राजधानी जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.5 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री, नागौर में 23.7 डिग्री, अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नहीं जाएगी हडपसर सुपरफास्ट, साबरमती रहेगा टर्मिनल
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल गिरफ्तार
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उदयपुर में वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
आरडीएक्स क्लब मारपीट मामला: पांच आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही पर एएसआई हटाए गए