अगली ख़बर
Newszop

Son of Sardar 2: थियेटर्स में कमाल नहीं दिखा सकी ये फिल्म, लेकिन OTT पर बनी टॉप ट्रेडिंग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म बडे पर्दे पर तो नहीं लेकिन ओटीटी पर धमाल मचा रही है। बताया जा रहा हैं कि इस मूवी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है, हैरानी की बात है कि इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला था, लेकिन अब ओटीटी पर इसे खूब प्यार मिल रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की।

कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इस साल 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन ने अहम रोल प्ले किया है। उनके अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, चंकी पांडे और अन्य सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे।

रिलीज से पहले इस मूवी को लेकर जबरदस्त बज था, लेकिन थिएटर्स में दस्तक देते ही ऑडियंस ने इसे रिजेक्ट कर दिया। मगर अब यही मूवी ओटीटी पर धमाल मचा रही है। हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे लोग खूब देख रहे हैं, यही वजह है कि सन ऑफ सरदार 2 ने टॉप 10 लिस्ट पर कब्जा कर लिया है और देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

PC-cinemaexpress.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें