खेल डेस्क। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 जीता। हालांकि पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी नहीं ली थी। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे। इस पर बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था।
इस संबंध में अब बड़ी खबर आई है। खबर ये है मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं। हालांकि नकवी ने इसके लिए एक शर्त रखी है। खबरों के अनुसार, नकवी ने आयोजकों को बताया कि भारतीय टीम मेडल और ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन नकवी) ये जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें।
हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए ऐसा होना नहीं के बराबर है। इस संबंध में बीसीसीआई ने भी बोल दिया कि ये ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है। ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं।
PC:prabhatkhabar, espncricinfo
You may also like
कहर मचाने आ रहे 90 के दशक के ओजी विलेन दिलीप ताहिल और मुकेश ऋषि, शेयर किया पोस्टर
जोधपुर सेंट्रल जेल में सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अमराराम मेघवाल, पुलिस ने रोका
मणिपुर: संयुक्त अभियान में 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार, आईईडी और ड्रग्स बरामद
प्रशांत किशोर आरजेडी की बी-टीम बनकर काम कर रहे : नितिन नबीन
कांग्रेस शासन की कमजोरी को चिदंबरम ने बताया : रविशंकर प्रसाद