इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने 3 साल बाद अपने बेटे का चेहरा मीडिया में आने दिया है। सोनम का बेटा अपनी पहली तस्वीर में पिता की गोद में बैठा हुआ नजर आया और उसकी क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया। बता दे की आठवीं को सोनम कपूर की शादी को 7 साल पूरे हो गए। इसके बाद उन्होंने वेटिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और इसके साथ ही अपने पति आनंद आहूजा के साथ बेटे की तस्वीर भी सोशल मीडिया शेयर कर दी। सोनम कपूर ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर न सिर्फ बेटे की झलक दिखाई बल्कि अपनी शादी के भी अनदेखी तस्वीरें सजा की।
सारी लाइम लाइट ले गया बेटा वायुशेर की गई तस्वीर में ऐसे तो सोनम कपूर की काफी गॉर्जियस लग रही थी लेकिन सारी लाइन लाइट एक बार फिर से बेटा वायु ले गया। सोनम कपूर के फैंस के लिए यह किसी तरह का ट्रीट से काम नहीं था। इसके पीछे का कारण भी है कि लंबे समय से फंस सोनम कपूर के बेटे का चेहरा देखने के लिए उत्साहित हो रहे थे और मैं एनिवर्सरी के दौरान सोनम कपूर ने अपने फैंस को यह गिफ्ट दे दिया। यहां बता देंगे सोनू को पूरी से पहले कई बार अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर चुकी है लेकिन किसी भी तस्वीर में वह अपने बेटे के चेहरे को रिवील नहीं करती थीं।
क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीता
सोनम कपूर द्वारा शेयर की gai तस्वीर सोशल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हो गई। बेटे वायु की क्यूट सी तस्वीर में लोगों का दिल जीत लिया। बता दे की आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने 2018 में शादी रचाई थी जिसके 4 साल के बाद यानी की 2022 में बेटे वायु का जन्म हुआ था। इसके बाद से लगातार फैंस सोनम कपूर से अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करने की मांग कर रहे थे, देर से ही सही लेकिन सोनम कपूर ने अपने फैंस की ये डिमांड पूरी कर दी है।
PC : NDTV
You may also like
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी
Bollywood Actress Pooja Bhatt's Controversial Liplock with Father
लॉस एंजेलिस में भयंकर आग से प्रियंका चोपड़ा की चिंता, साझा किया वीडियो
14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो' ˠ
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 14 दिसम्बर से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत