इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है। जल्द ही अलास्का में होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप ने बोल दिया कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ की वजह से पहले से ही खराब चल रही मॉस्को की अर्थव्यवस्था को करारा झटका लगा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत को रूस का सबसे बड़ा या दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार बताया। इस दौरान उन्होंने दावा कर दिया कि कई देशों पर अमेरिकी शुल्क लगाने के कारण जारी वैश्विक दबावों से रूस की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तक बोल दिया कि मुझे लगता है कि रूस को अपने देश के निर्माण में फिर से जुट जाना चाहिए। यह एक विशाल देश है।
आपको बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा के रूस से तेल आयात को लेकर बतौर जुर्माना 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का बड़ा कदम उठाया था। परिणामस्वरूप भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।
शुक्रवार को अलास्का में पुतिन से मुलाकात करेंगे ट्रंप
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अलास्का में पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सार्थक बातचीत की उम्मीद है। इस संबंध में ट्रंप ने बोल दिया कि ;मुझे लगा कि यह बहुत सम्मानजनक है कि रूस के राष्ट्रपति हमारे देश आ रहे हैं, बजाय इसके कि हम उनके देश या किसी तीसरे पक्ष के यहां जाएं।
PC:latimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पुण्यतिथि विशेष : अपने साथ शिवलिंग, सेवा की भावना और हृदय में नारी सम्मान; ऐसी थीं अहिल्याबाई होल्कर
जेलीफिश की वजह से फ्रांस में बंद हुआ परमाणु संयंत्र
दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाना अमानवीय, अदूरदर्शी और करुणा को खत्म करने वाला कदम : राहुल गांधी
Criminal Case : धमतरी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, ढाबे पर विवाद में तीन की मौत
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100ˈ रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के