इंटरनेट डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बारे में जानकार आपका दिल दहल जाएगा।
देवरिया कोठी इलाके की निवासी महिला ने अपने पति पर ही इस संबंध में आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार, पति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के शक में दो दिनों तक घर के एक कमरे में बंद रखा। इस दौरान महिला का खाना-पीना बंद कर दिया। हैवानियत तो उस समय हो गई जब पति ने अपनी पत्नी को हाथ-पैर बांधकर गर्म लोहे की छड़ से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर तक डाल दी।
खबरों के अनुसार, आरोपी की पहचान शत्रुघ्न राय के रूप में गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीडि़ता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
भाई के घर आने पर बची महिला की जान
पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस को बताया कि 13 जून को पति ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने दो दिनों तक मारपीट की। इस दौरान पति ने उसे गर्म लोहे की रॉड से पीटा गया। पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया।
पति ने मोबाइल चार्जर के तार से महिला का गला घोंटने और बिजली का झटका देने का भी प्रयास किया। महिला ने बताया कि 15 जून को भाई के घर आने पर उसकी जान बच पाई। भाई ने इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा अब इस मामले में अपने स्तर पर जांच की जा रही है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Delhi News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर से 4 शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस
सिरसा ने की राजौरी गार्डन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी जारी, तापमान लगातार तोड़ रहा दशकों पुराने रिकॉर्ड
भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी भक्त सुरक्षित हैं-उपराज्यपाल
एसवाईएल पर हरियाणा की बैठक से पहले पंजाब ने बुलाई कैबिनेट बैठक