खेल डेस्क। मोहम्मद सिराज (छह विकेट) और आकाशदीप (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड को 407 रन ढेर कर दिया। इससे टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त मिली।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज करवाई। ये भारतीय गेंदबाज अब इंग्लैंड में अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के बाद पांच विकेट लेने वाला पांचवां भारतीय क्रिकेटर बन गया हे। मैच में मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने जैक क्रॉउली, जो रूट और बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा।
एजबेस्टन में 1993 के बाद पहली बार किसी मेहमान गेंदबाज ने 6 विकेट हॉल हासिल करने की उपलब्धि हासिल की है। ये मोहम्मद सिराज का कॅरियर का चौथा पांच विकेट हॉल है। उन्होंने गत वर्ष केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन पर छह विकेट हासिल किए थे।
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने लगाए शतक
मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम का स्कोर चार सौ के पार पहुंचाया। स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के जड़े। ब्रुक ने भी 234 गेंदों का सामना करते हुए 158 रन की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक छक्का और 17 चौके लगाए। दिन का खेल खत्म होते समय भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाए लिए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जींद : प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिसार : सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक सशक्तिकरण बारे युवाओं का संकल्प
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार
(अपडेट) झारखंड करमा खदान हादसा : डीसी ने कहा-चार मजदूरों की मौत की होगी जांच, दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
श्री मद भागवत ज्ञान महायज्ञ का समापन