खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला है। हर्षित राणा (4 विकेट ) की कातिलना गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में केवल 236 रनों पर सिमट गई है। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट हासिल किए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। कप्तान मिशेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30 और ट्रैविस हेड 29 रन बनाने में सफल रहे। इनके अलावा कंगारू टीम को कोई भी बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं दे सका।
मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन साझेदारी की। इस शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। भारत के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





