अगली ख़बर
Newszop

PM Modi ने अब राजस्थान को दे दी है ये नई सौगात, सीएम ने दिया धन्यवाद

Send Push

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अब प्रदेश के भरतपुर जिले में स्थित आईटीआई को हब के रूप में उन्नत बनाने की सौगात दी है। इस बात के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

इस संबंध में सीएम भजनलाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्राप्त होंगे। पीएम-सेतु योजना के प्रथम चरण में भरतपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को हब के रूप में विकसित करने के साथ ही आईटीआई धौलपुर, आईटीआई करौली, आईटीआई कामां और आईटीआई बयाना को स्पोक संस्थानों के रूप में उन्नत बनाया जाएगा।

सीएम भजनलाल ने इस संबंध में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस नवीन पहल से युवाओं को उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त होगा, साथ ही रोजगार के और अधिक अवसर भी सृजित होंगे। ये प्रदेश के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें