इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज भी आमजन को राहत नहीं मिली है। दोनों ईंधनों की कीमतों में बदलाव आज भी नहीं हुआ है। राजस्थान में पेट्रोल की औसत कीमत 105.52 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 90.98 रुपए प्रति लीटर है।
यहां पर कल भी दोनों ईंधनों की औसत कीमतें इतनी ही थी। लम्बे समय से कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं होने के कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। मई 2022 के बाद से केंद्र और कई राज्यों द्वारा टैक्स में कटौती की गई। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों में दो-दो रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था।
इसके बाद से दोनों ईंधनों की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी होने का इंतजार है। समय ही बताएगा कि आमजन का ये इंतजार कब खत्म होगा।
PC:upstox
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मच्छर रोधी मशीनों के उपयोग के खतरे और सावधानियाँ
फेस्टिवल डिमांड, जीएसटी कटौती से बाज़ार को मिल सकता है अगला बूस्टर डोज़, इन सेक्टर पर करें फोकस–एक्सपर्ट सचिन शाह
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 : पहली अक्टूबर से होगी 'श्रीअन्न' की खरीद
12वीं के बाद भारतीय रेलवे में ऐसे मिल सकती है नौकरी
नेपाल की पूर्व सरकार के पीएम, गृहमंत्री और तीन अन्य के देश छोड़ने पर रोक