खेल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की कई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से कई हमले किए गए हैं। भारत ने पाक को करारा जवाब देते हुए इन हमलों को नाकाम कर दिया है।
इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 पर भी संकट के बाद मंडराने लगे हैं। हवाई हमलों की चेतावनी के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का धर्मशाला मैच रद्द करना पड़ा है। हालांकि आईपीएल का आयोजन जारी है। हालांकि इस पर बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से बीसीसीआई की ओर से कुछ बदलाव किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के एक मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाला मुकाबला अब अहमदाबाद में करवाने का निर्णय लिया गया है। पहले इस मैच का वेन्यू धर्मशाला रखा गया था। अब इस मैच का स्थान बदलकर अहमदबाद किया गया है।
गुजरात क्रिकेट संघ ने दी है ये जानकारी
गुजरात क्रिकेट संघ ने इस संबंध में जानकारी दी है। संघ के सचिव अनिल पटेल ने जानकारी दी कि बीसीसीआई ने मुंबई बनाम पंजाब मैच को अहमदाबाद में कराने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।आपको बता दें कि गुरुवार को धर्मशामा में पंजाब ने दिल्ली के शानदार प्रदर्शन करने हुए 10.1 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया।
PC:livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ˠ
राजस्थान में मंजूर हुए 2 नए फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार की तरफ से राशि जारी
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर