इंटरनेट डेस्क। चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में कुछ इलकों में बुधवार को भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है।
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है।
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।
pc- rk
You may also like
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट इतिहास में किस टीम का पलड़ा रहा भारी?
अमेरिका के लिए क्यों खास है 4 जुलाई? एक नहीं बल्कि दो ऐतिहासिक घटनाओं से है कनेक्शन
एमएलसी 2025: बारिश के चलते ओवरों में कटौती, टेक्सास सुपर किंग्स ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया
ind vs eng: कप्तान शुभमन गिल ने हासिल की ये खास उपलब्धि, शामिल हुए इस क्लब में
गौतम गंभीर पर भड़के डेल स्टेन, बोले- 'ये पुर्तगाल का रोनाल्डो को आराम देने जैसा है'