इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सियासी गलियारे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, इसके बाद मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा भी चर्चा का सबब बना हुआ है, इस मुलाकात और दौरे को लेकर सियासी अटकलों का बाजार भी गर्म है, लोग इन सियासी हलचलों को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे है।
वसुंधरा राजे ने और पीएम मोदी के बीच बातचीत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे और पीएम मोदी में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। वसुंधरा राजे ने बीते 24 घंटे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक्स पर डाली गईं 12 पोस्ट को रीपोस्ट भी किया है, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही हैं।
राजस्थान को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक?
वैसे सीएम भजनलाल शर्मा का नई दिल्ली में ही रुकने का कार्यक्रम भी है, वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही हैं। चर्चा इस बात की है कि राज्य में बीजेपी की नई कार्यकारिणी और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी कवायद चल रही है, राज्य के कुछ मंत्री भी दिल्ली में ही है। कई बड़े मंत्री पिछले दिनों दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए थे।
pc- abp news
You may also like
आज का धनु राशिफल,31 जुलाई 2025 : करियर में खुशियां मिलने के संकेत हैं, नए संपर्क से मिलेगा लाभ
आज का वृश्चिक राशिफल, 31 जुलाई 2025 : नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी उन्नति, परिवार में हो सकती है समस्या
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार
आज का तुला राशिफल, 31 जुलाई 2025 : कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा
क्या आप जानते हैं कि छाछ भी चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाती है