इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का असर अब कम सा हो गया है। प्रदेश में कुछ एक जगहों पर बारिश का असर देखने को मिला है। इसके अलावा मौसम साफ रहने और धूप के खिल जाने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी और जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो आज सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान बढ़ा
इधर, जयपुर, अजमेर, नागौर समेत कई जिलों में रविवार को दिन में तेज धूप भी देखने को मिली। जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कम रहेगा बारिश दबाव
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कई दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन की स्थिति उत्तर की ओर खिसक गई है। यह ट्रफ लाइन फिलहाल जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर जा रही है, जिसके चलते राजस्थान से इसका प्रभाव कम हो गया है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन व्यापक स्तर पर भारी वर्षा से फिलहाल राहत मिलेगी।
pc- kisan tak
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स