Joke 1:
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
Joke 2:
पति (पत्नी से): ज़रा, पानी पीला दो…
पत्नी: क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं गला चैक करना है,
कि कहीं से लीक तो नहीं है…!!!

Joke 3:
पत्नी – जब मैं शादी करके यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर थे,
पति – हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने यह कहकर मेरा घर छोड़ दिया,
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।
Joke 4:
पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से ?
पत्नी: मोल में गयी थी शॉपिंग करने।
पति: फिर क्या क्या लिया ?
पत्नी: एक Hair band और साथ में 40 Selfie

Joke 5:
पत्नी: हमेशा मेरा आधा माथा
दुखता है… लगता है,
डॉक्टर को बताना पड़ेगा…
पति: अरे उसमे क्या बताना… !!
वो तो जितना है, उतना दुखेगा…!!
बस तब से ही
पति का पूरा बदन दुःख रहा है…. !!!!
You may also like
एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने : शक्ति सिंह यादव
ग्रेनो में 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ने की योजना, नोएडा एयरपोर्ट आना-जाना होगा आसान
पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा- बांग्लादेश के साथ खड़ा है भारत
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार, यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान`
Air India Plane Accident: रनवे पर फिसला विमान, फटे 3 टायर और डैमेज हुआ इंजन!