इंटरनेट डेस्क। बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से चारोें और माहौल गर्माया हुआ है। इधर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस मामले में अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। सचिन पायलट ने इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को पूरी तरह गलत बताया है।
क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा, मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूँ। कांग्रेस पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी।
पायलट ने जोर देकर कहा, हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, और हमने आज तक ऐसी किसी बात का न तो समर्थन किया है और न ही आगे करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
pc- indianexpress.com
You may also like
चरणजीत सिंह चन्नी का मान सरकार पर निशाना, बोले, आपदा पर अब बैठक करने का कोई फायदा नहीं
ओडिशा: 31 साल बाद एससी-एसटी समितियों का राष्ट्रीय सम्मेलन, 20 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का लगाया आरोप
कन्या राशि वालों के लिए 30 अगस्त 2025 का दिन लाएगा ये बड़ा बदलाव!
कनक अस्पताल के मालिक अमित धींग ने फर्जी एवं डमी खातेदार को लाकर अपने डमी खातेदार के नाम कराई फर्जी रजिस्ट्री!