इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की चर्चा जोरो पर है। फिल्म 2 पार्ट में बनेगी और अलग अलग समय पर रिलीज होगी। फिल्म में कई स्टार्स हैं जिसमें रवि दुबे भी हैं। रवि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। अब रवि ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी बलिदान दिए हैं। रवि ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, उस रोल ने मुझे बदल दिया है। मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है ताकि मैं जस्टिस कर पाऊं अपने किरदार से क्योंकि दर्शक आसानी से पहचान पाते हैं कि क्या फेक है।
उन्होंने आगे कहा कि रणबीर भाई ने इस फिल्म के लिए काफी सैक्रिफाइज किए हैं। ये एक यज्ञ की तरह है। हम सबने वो किया है जो हम कर सकते थे अपने किरदार के लिए। हमने अपने बिहेवियर, रिएक्शन यहां तक कि बोलने में भी बदलाव किए हैं। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए शराब और नॉन वेज तक छोड़ दिया था।
pc- navbharatlive.com
You may also like

धमतरी : धान कटाई-मिंजाई में आई तेजी, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

रायपुर : सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हमारी सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री साय

नेपालः कार्की कैबिनेट में 4 नए मंत्रियों का आज होगा शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

'शौर्यवीर– रन फॉर इंडिया 2025' आम नागरिकों की सेना के साथ भागीदारी, सेना प्रमुख ने जताया आभार –





