इंटरनेट डेस्क। सिक्किम में कुदरत का कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, सिक्किम के पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी में आधी रात भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत और 3 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि यहां घटना का एक वीडियो भी सामने आया हैं जो बड़ा ही डारावना है।
जा चुकी हैं लोगों की जान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आधी रात हुए भूस्खलन से लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ और एसएसबी जवानों के साथ मिलकर, बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से आधी रात एक अस्थायी पुल बनाकर प्रभावित क्षेत्र से दो घायल महिलाओं को निकालने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस भी जुटी
वहीं खबरों के अनुसार एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बावजूद इसके अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और तीन अभी लापता हैं।
pc-jagran
You may also like
बेथ मूनी और अलाना किंग ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ बना दिया विश्व रिकॉर्ड
कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा नया एयरपोर्ट: पीएम मोदी
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में बदल दिया है : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
8 साल से फरार अंतरराज्यीय इनामी अपराधी इमरान पलवल से गिरफ्तार
एक गाँव में एक विधवा और उसकी 6-7` साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का