Joke 1:
टीचर (सोनू से) : तुमने अपना होमवर्क क्यों नही किया ??
सोनू : सर, मैं जैसे ही अपना होमवर्क करने बैठा,
तो तुरंत ही लाइट चली गयी.....
टीचर : तो तुमने फिरसे लाइट आने पर
होमवर्क क्यों नही किया ?
सोनू : सर, बाद में मैंने होमवर्क
इसलिए नहीं किया
ताकि मेरे डर की वजह से दुबारा कही लाइट ना
चली जाये !!
Joke 2:
पप्पू एक काला और एक सफेद जूता पहनकर स्कूल आया
टीचर : घर जाओ और जूते बदल कर आओ |
पप्पू : कोई फायदा नहीं है सर,
वहां भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा है !!

Joke 3:
टीचर : बच्चो बताओ गंगा
कहाँ से निकलती
है और किस्से जाकर मिलती है ??
रमेश : सर, गंगा Tution के बहाने
घर से निकलती है
और मंदिर के पीछे जाकर
हमारे गली के कालू से
मिलती है !!
Joke 4:
रमेश ( अपनी मम्मी से ) : मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा....
मम्मी : क्यों आज फिर कुटाई हुई क्या तेरी स्कूल में ?
रमेश : अरे यार, मैडम अपने आप को पता नहीं क्या समझती है....
मम्मी : ऐसा भी क्या हो गया ?
रमेश : मैडम ने खुद ब्लैकबोर्ड पर लिखा
" महाभारत "
और मुझसे पूछने लगी की महाभारत किसने लिखा है
तो मैंने भी कह दिया की आपने ही तो लिखा है
उतने में मुझे मैडम ने बहुत कूटा !!!
Joke 5:
टीचर : रामू से मुझे कोई
एक शायरी सुनाओ....
रामू : सर जी मुझे सही से नहीं आता.....
टीचर : तुम्हे जैसा भी आता है
मुझे वैसा ही सुनाओ....
रामू : कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा
टीचर : अबे काम के वक्त मेरा
मन मत भटका !!
You may also like
Rajasthan weather update: जयपुर सहित 6 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी है संभावना
किसानों का महासंग्राम: 8 सितंबर को राजस्थान में 50 हजार से अधिक किसान करेंगे अनिश्चितकालीन धरना, जानिए क्या है वजह ?
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट खोले! जानें गेट खुलने के खास मौके और संभावित असर, वीडियो में देखे खूबसूरत नजारा
जिसे BCCI ने नहीं दिया भाव, उसने कर दिया श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को चारों खाने चित्त
बाइक के इंजन से आवाज आने के 5 प्रमुख कारण और समाधान